सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुछ कहती हैं 'विंडोज' से झांकती ई-बुक्‍स

चूहा किताबों को यूं कुतर रहा था गोया वह पढ़ने के लिए नहीं कुतरने के लिए बनी हैं. उसके हमले का शिकार मनोहर श्याम जोशी की हरिया हरक्यूलीज की कहानी के हिस्से अलमारी में बेतरतीब बिखरे पड़े थे. उसका अगला निशाना दुष्यंत कुमार की कविताएं थीं. जिन्हें बचाने में हम कामयाब रहे. फिर अचानक ख्याल आया कि एपल के आई पैड, अमेजन के किंडल और बाजार में बिक रहे एंड्रॉयड और विंडोज टैब पर किताबों का डिजिटल अवतार आ जाने के बाद इन चूहों का भविष्य क्या होने जा रहा है. जाहिर तौर पर उन्हें अपने दांतों की कसरत के लिए कोई नया विकल्प  ढ़ूढ़ना पड़ेगा. इंडिया में हर साल बिकने वाली कुल किताबों में से 2-5 प्रतिशत अब ई-बुक होती हैं. देखने में यह आंकड़ा छोटा लग सकता है लेकिन 12000 करोड़ रुपए की इंडियन पब्लिशिंग इंडस्ट्री  जो सालाना 25 परसेंट की रफ्तार से बढ़ रही है में यह बहुतों का ध्यान खींचने के लिए काफी है. इतना ही नहीं किताबों की बिक्री का बड़ा हिस्सां आपके पड़ोस के बुक स्टॉल से शिफ्ट होकर ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइटों पर पहले ही पहुंच चुका है. गौरतलब है कि इंडियन ई-कॉमर्स मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज अमेजन और फ्लिपकार

डिजिटल इंडिया का सपना और चाइना मॉडल

पिछले दिनों इंडियन और चाइनीज डिजिटल मीडिया स्पेस में एक तस्वीर छाई रही. अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूले पर बैठे इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की तस्वीर चाइना डेली शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के होम पेज से लेकर सोशल मीडिया स्पेस तक हर कहीं नजर आई. वैसे दो पड़ोसी मुल्क जहां दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी रहती है के रिश्ते  भी झूले की तरह ही हैं. जो कभी ऊपर तो कभी नीचे होते रहते हैं. रिश्तों का चाइना मॉडल हमें भले ही रास न आए लेकिन आबादी के बड़े हिस्से तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चिचत करने और उसके जरिए अपने नागरिकों से जुड़ने के चाइना मॉडल में बहुत ऐसा है जिसे समझने की जरूरत है. दो बरस पहले की बात है ट्विटर सरीखी चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेबो के अकाउंट सेफ बीजिंग से अपने 30 लाख फॉलोवर्स को संदेश भेजा गया आज बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा बारिश तूफान में बदल गई. बीजिंग में बीते 60 वर्षों में आया यह सबसे तेज तूफान था जिसमें 70 लोगों को जान गंवानी पड़ी और लाखों डॉलर मूल्य की सपंत्ति को नुकसान पहुंचा. इस दौरान सेफ बीजिंग न

अलविदा ऑरकुट! अब हम नहीं मिलेंगे

ऑरकुट को भी यकीन नहीं हो रहा होगा कि महज दस बरस में उसका बोरिया बिस्‍तर सिमट गया . अफसोस तो उसे इस बात का भी होगा कि बहुतेरे लोगों को यह खबर ऑरकुट नहीं बल्‍कि उनकी फेसबुक या टि्वटर टाइमलाइन पर तैरती हुई मिली . कभी उसका भी जलवा हुआ करता था . वक्‍त के साथ स्‍कूल की स्‍क्रैपबुक कब ऑरकुट के स्‍क्रैप में बदली लोगों को पता ही नहीं चला . स्‍लो स्‍पीड वाले इंटरनेट पर चैटिंग से ऊबी जेनरेशन के लिए वह किसी अजूबे से कम नहीं था . अपनों की तलाश , परायों से बात और स्‍कूल के नए - पुराने दोस्‍तों के साथ गपशप का मौका लोगों को उसकी ओर खींच रहा था . उसे तो इल्‍म भी न रहा होगा कि कभी उसकी जिंदगी में 30 सितंबर , 2014 का दिन भी आएगा जब उसे इतिहास का हिस्‍सा बनकर रह जाना है . ऐसे में उसके इतिहास के पन्‍नों में समाने से पहले उन्‍हें पलटना जरूरी है . साल 2004 , सोशल नेटवर्किंग , हैशटैग , जैसे शब्‍दों का अभी लोगों की जुबान पर चढ़ना बाकी था . गूगल 2002 में लांच सोशल नेटवर्किंग सर्विस वेबसाइट फ्रेंडस्‍टर से मुकाबले के लिए कमर कस रहा था . इस बीच 2003 में लिंक्‍डइन और माईस्‍पेस भी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग

जरा, एक सेल्‍फी हो जाए

रिश्‍तों की शेल्‍फ लाइफ कम और शेल्‍फ पर रखी किताबों पर धूल ज्‍यादा हो गई है . दिल को थोड़ा सुकून मिले इसलिए सेल्‍फी लेने का मन कर रहा है . अपनी तस्‍वीर किसे अच्‍छी नहीं लगती . स्‍मार्टफोन , सोशल मीडिया और सेल्‍फी क्‍या जर्बदस्‍त कांबिनेशन है . यहां - वहां , जहां - तहां , गाहे - बगाहे अपनी तस्‍वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते जाना किसी ऑबसेशन से कम नहीं . कुछ लोग इसे सेल्‍फी रिवॉल्‍यूशन कहकर बुलाते हैं . रिवॉल्‍यूशनरी चे गुवेरा को अपना आदर्श बताने वाले एलेक्‍स चाकॉन तो एक कदम आगे निकल गए . उन्‍होंने 600 दिन में इंडिया समेत दुनिया के 36 देशों का सफर तय करने के बाद तीन मिनट का सेल्‍फी वीडियो बनाया है , जो इन दिनों वायरल हो रहा है और 60 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज बटोर चुका है .   ताजमहल के सामने खड़े होकर पोज देते और भारतीय रेल में सफर करते एलेक्‍स की सेल्‍फी तो हिट हो गई लेकिन ईरान में मामला कुछ उल्‍टा हो गया . इरानियन पॉप सिंगर सईद शाइस्‍ता के गाने को गुनगुनाते और कार चलाते हुए सेल्‍फी वीडियो शूट करने के चक्‍कर में दो लड़कियां हॉस्‍पिटल पहुंच गईं . मजे की बात यह हॉस्‍पिटल बेड

इन खुशियों का रंग गाढ़ा होता अगर…

हम खुश हैं. हैदराबाद में जन्‍मे सत्‍या नडेला महीने भर पहले ही दुनिया की दिग्‍गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने हैं. हमारी खुशी तब और भी बढ़ गई जब पता चला कि जिस इंस्‍टेंट मैसेजिंग सर्विस व्‍हॉट्स एप को फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर में खरीदा है उसके पीछे भी कोई इंडियन ब्रेन है. आईआईटी दिल्‍ली के एल्‍यूमिनाई नीरज अरोड़ा जिन्‍हें कंपनी की बिजनेस स्‍ट्रैटेजी के पीछे का दिमाग माना जाता है. सिलिकन वैली में हिंदुस्‍तानी लगातार कामयाबी का रंग बिखेरते रहे हैं. पिछली होली के मौके पर गूगल ने चेन्‍नई में जन्‍मे सुंदर पिच्‍चै को अपने एंड्रायड डिवीजन की कमान सौंपी थी. 2013 की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में जितने स्‍मार्टफोन बिके उनमें से 81 परसेंट इसी ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन होते हैं. आईआईटी खड़गपुर का यह एल्‍यूमिनाई माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने की रेस में भी शामिल था.    आइए एक और नाम का जिक्र कर लेते हैं. साल 2013, अप्रेल का महीना रहा होगा टि्वटर को किसी ऐसे शख्‍स की तलाश थी जो उसकी बिजनेस स्‍ट्रैटेजी में रंग भर सके. हवा में गूगल के वाइस प्रेसीडेंट नील मोहन का नाम तैर रहा था. ऐसे में गूग

जिंदगी में बदलाव की ‘कोडैक मोमेंट’

किस्‍सा पुराना है लेकिन मजेदार है . आपने कोडैक का नाम तो सुना ही होगा . वाकया 1975 का है . कंपनी के इंजीनियर स्‍टीव साशन ने दुनिया का पहला डिजिटल कैमरा बनाया था . जब वह उसे लेकर मैनेजमेंट के पास गए तो उन्‍हें सुनने को मिला , ‘ बढ़िया है , लेकिन किसी को बताना मत ’. अमरीका के फोटोग्राफी फिल्‍म के 89 परसेंट मार्केट पर काबिज कंपनी को फिल्‍मलेस फोटोग्राफी का यह आइडिया कुछ जंचा नहीं .    यह वह दौर था जब कोडैक मोमेंट डिक्‍शनरी ही नहीं लोगों की जिंदगी का हिस्‍सा हुआ करती थी . 1981 में कंपनी की ओर से कराई गई स्‍टडी में कहा गया था कि उसके पास खुद को बदलने के लिए 10 साल का वक्‍त है . समय का पहिया घूमा जनवरी 2012 में कंपनी को दीवालिया होने की घोषणा करनी पड़ी . अंग्रेजी में कहावत है , टाइम एंड टाइड वेट फॉर नन , समय और लहरें किसी का इंतजार नहीं करती . उस समय कंपनी के सीईओ एंटोनियो एम पेरेज ने कहा , ‘ हमें अब खुद को बदलना ही होगा ’. इस सबकी वजह बने डिजिटल कैमरे . कहानी जहां से शुरू हुई थी वहीं पहुंच गई थी . कंपनी को इस मोमेंट का इंतजार तो कभी नहीं रहा होगा . हमारी जिंदगी में भी बदलाव

डिजिटल डिवाइड के इस पार...

डिजिटल होती दुनिया में भी दो किनारे हैं. डिजिटल डिवाइड जो हमारे दिल और दिमाग के बीच है. दोनों एक दूसरे की बात नहीं सुनना चाहते. दिल डिजिटल होना चाहता है लेकिन दिमाग उसे मुश्कि ल कहकर खारिज कर देता है. भले ही डिजिटल रिवॉल्यूडशन दरवाजे पर नॉक करके लौट जाए. डिजिटल माइंडसेट की बात इंडिया की सिलिकन वैली बंगलुरू के बाहर कहीं नहीं होती. चीजों को आसान बनाने का काम करने वाली टेक्नोंलॉजी अब भी ज्यारदातर लोगों को मुश्कि ल नजर आती है. इंदौर में एक चायवाला हुआ करता था. मोबाइल फोन नया-नया आया था. कॉल करने ही नहीं रिसीव करने के भी पैसे देने पडते थे. उसे चाय का ऑर्डर लेने के लिए भीड भरे व्य स्तह बाजार में लडका भेजना पडता. उसे एक आइडिया आया उसने मोबाइल फोन रखना शुरू किया. चाय का ऑर्डर अब उसके सेकेंड हैंड मोबाइल हैंडसेट पर लिया जाता. उसके कस्टरमर अब लगातार टच में रहते. उन्हेंं इस सर्विस के लिए कुछ एक्ट्राड    खर्च करने से परहेज नहीं था. उसका बिजनेस पहले के मुकाबले कई गुना बढ गया. वह चायवाला कम्यू्निकेशन टेक्नोयलॉजी के अर्ली एडॉप्टएर्स में से एक था. कुछ ऐसा ही जीपीएस (ग्लोूबल पोजिशनिंग सिस्टीम) के स