सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पता लगाएं कहां है जंगलराज?

इन दिनों जंगलराज ट्रेंड में है। जब जहां जिसका मन आता है, उसका गान शुरू हो जाता है। लोग अपनी राजनीतिक विचारधारा के हिसाब से जंगल भी खोज लाते हैं और जंगलराज भी। सिर्फ राज्‍य बदल जाते हैं। कभी बिहार, कभी पश्‍चिम बंगाल, कभी झारखंड तो कभी उत्‍तर प्रदेश। अपनी सुविधानुसार नामों में बदलाव होता रहता है। अब आप ही बताइए बिहार में जंगलराज कैसे हो सकता है। जब जंगल ही नहीं है। राज्‍य के कुल क्षेत्रफल में से सिर्फ सात प्रतिशत पर वन हैं। उत्‍तर प्रदेश में भी हाल कुछ ऐसा ही है। दिल्‍ली, हरियाणा व पंजाब में तो जंगलराज की आशंका और भी कम है। दिल्‍ली-पंजाब में वन प्रतिशत छह तो हरियाणा में चार ही है। इसीलिए दिल्‍ली को सांस लेने के लिए ऑड-इवेन जैसे फॉर्मूलों की जरूरत पड़ती रहती है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि जमीन पर जंगल भले ही कम हों लेकिन उन्‍हें लेकर ढेर सारी योजनाएं हवा में तैरती और फाइलों में दौड़ती रहती हैं। वैसे अगर जंगल या जंगलराज किसी इंसान का नाम होता तो हकीकत देखकर पता नहीं कितना ह्यूमिलिएटिंग फील करता। इसकी कल्‍पना ही की जा सकती है। बहरहाल आगे     बढ़ते हैं। अब अगर बिहार, उत्‍तर प्रद

अर्थव्‍यवस्‍था का कट, कॉपी, पेस्‍ट मॉडल

गली से गुजरते हुए टीनएजर्स के समूह के बीच से आता 'प्‍ले स्‍टोर खुल गया' का शोर. बायो की ई-बुक डाउनलोड करने के लिए परेशान वो 16-17 बरस का लड़का. ऑटो चालक गोपाल की सीट के सामने विंडशील्‍ड के पास लगा टैक्‍सी एग्रीगेटर सर्विस का इंटरनेट व जीपीएस इनेबल्‍ड स्‍मार्टफोन. रोजमर्रा की जिंदगी में देखें तो लोग बदलाव को अपनाने के लिए तैयार नजर आते हैं. कभी आपसी बातचीत पर गौर करिएगा. सामने वाला शख्‍स अकसर आपसे जानना चाहता है कि आपकी जिंदगी में नया-ताजा क्‍या चल रहा है. यह नया ही सोच में ताजगी और काम में इनोवेशन की राह खोलता है. नए अवसर नई चुनौतियां के साथ आते हैं. यहीं अकसर लोगों के कदम थम जाते हैं. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था यानी भारत या फिर बतौर इंडिविजुअल इनोवेशन की डगर कांटों भरी है. वैसे गुलाब के फूल कांटों के बीच ही उगते हैं. अकसर लोग सवाल करते हैं कि अमरीका, चीन की तरह भारत के पास अपना गूगल या फेसबुक क्‍यों नहीं है. अमरीका के पास अगर गूगल, फेसबुक, टि्वटर और अमेजन है तो चीन के पास बायडू, रेनरेन, वायबो और अलीबाबा है. यह इकनॉमी का 'कट, कॉपी, पेस्‍ट मॉडल' है. च