सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिजिटल इंडिया का सपना और चाइना मॉडल

पिछले दिनों इंडियन और चाइनीज डिजिटल मीडिया स्पेस में एक तस्वीर छाई रही. अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूले पर बैठे इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की तस्वीर चाइना डेली शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के होम पेज से लेकर सोशल मीडिया स्पेस तक हर कहीं नजर आई. वैसे दो पड़ोसी मुल्क जहां दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी रहती है के रिश्ते  भी झूले की तरह ही हैं. जो कभी ऊपर तो कभी नीचे होते रहते हैं. रिश्तों का चाइना मॉडल हमें भले ही रास न आए लेकिन आबादी के बड़े हिस्से तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चिचत करने और उसके जरिए अपने नागरिकों से जुड़ने के चाइना मॉडल में बहुत ऐसा है जिसे समझने की जरूरत है. दो बरस पहले की बात है ट्विटर सरीखी चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेबो के अकाउंट सेफ बीजिंग से अपने 30 लाख फॉलोवर्स को संदेश भेजा गया आज बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा बारिश तूफान में बदल गई. बीजिंग में बीते 60 वर्षों में आया यह सबसे तेज तूफान था जिसमें 70 लोगों को जान गंवानी पड़ी और लाखों डॉलर मूल्य की सपंत्ति को नुकसान पहुंचा. इस दौरान सेफ बीजिंग न