सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्रेक्‍सिट के बाद ओके टाटा फिर मिलेंगे

ट्रैफिक ठहरा हुआ है। ठीक आगे चल रहे ट्रक के पीछे लिखा है, ओके टाटा फिर मिलेंगे। टाटा पढ़कर ख्‍याल आता है यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग हो रहे ब्रिटेन में टाटा समूह की 19 कंपनियों की मौजूदगी है। जिनमें 60 हजार लोग काम करते हैं।

ब्रिटिश काल का वह किस्‍सा भी जब टाटा समूह के संस्‍थापक जमशेदजी टाटा को मुंबई के वाटसन होटल में एंट्री देने से मना कर दिया गया था। इसलिए कि वह यूरोपीय नहीं हैं। जिसके बाद ताज होटल की स्‍थापना हुई। उसी ब्रिटेन की यूरोपीय यूनियन से एग्‍जिट पर यकीन जरा मुश्‍किल है।

बहरहाल ब्रेक्‍जिट अब हकीकत है। जनमत संग्रह का आइडिया देने वाले ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। किसी को ग्‍लोबलाइजेशन का अंत नजदीक नजर रहा है। तो कोई इसे एकीकृत यूरोप के सपने का अंत और राष्‍ट्रवाद की वापसी बता रहा है। बहरहाल अगर हम सतह के नीचे जाकर देखेंगे तो नई कहानी सामने आती है। इस कहानी में भारत व दक्षिण एशिया के लिए भी निहितार्थ छिपे हैं।

'ब्रेक्‍सिट' व 'ब्रिमेन' (ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन में बने रहने के समर्थकों का गढ़ा शब्‍द) असल में पुरानी व नई पीढ़ी के बीच की खाई की ओर इशारा करता है। यह सुनी-सुनाई बात नहीं है। जनमत संग्रह के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।

ब्रिटेन के युवा यूरोपीय यूनियन का हिस्‍सा बने रहना चाहते हैं। वहीं परिवर्तन के साथ तालमेल न बिठा पाने वाली पुरानी पीढ़ी का बड़ा हिस्‍सा अलग होने के पक्ष में है। इसी तरह यूरोप भर से टैलेंट व निवेश को आकर्षित करने वाले बड़े शहर जहां 'ब्रिमेन' के पक्ष में खड़े नजर आए वहीं बाकी इलाके 'ब्रेक्‍सिट' के साथ हो लिए।

ब्रेक्‍सिट के बाद के शोरशराबे में कई आवाजें अनसुनी और तथ्‍य दबे रह गए हैं। जनमत संग्रह के परिणामों का आयु वर्ग के हिसाब से विश्‍लेषण करने पर एकदम नई तस्‍वीर निकलकर सामने आती है। यह जानकर हैरानी हो सकती है कि 18 से 24 साल के 75 प्रतिशत युवाओं ने यूरोपीय यूनियन के पक्ष में मतदान किया है। इतना ही नहीं 25-49 वर्ष की आयु वर्ग में से 56 प्रतिशत लोग यूनियन में बने रहने के पक्ष में हैं।

फिर सवाल होगा कि अगर इतने लोग यूरोपीय यूनियन के पक्ष में तो विरोध में कौन है। ब्रिटेन के ईयू से अलग होने के पक्ष में आयु वर्ग के हिसाब से सर्वाधिक 65 या उससे अधिक वसंत देख चुके लोग हैं। 50-64 साल के 56 प्रतिशत लोग भी नहीं चाहते कि ब्रिटेन संघ का हिस्‍सा बना रहे। यहां कुल आबादी में 18-24 वर्ष वालों का हिस्‍सा लगभग सात प्रतिशत है वहीं 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों की संख्‍या लगभग 24 प्रतिशत है।

इसके मायने साफ हैं कि यूरोपीय यूनियन के अस्‍तित्‍व में आने के साथ पली बढ़ी पीढ़ी ने यथार्थ को स्‍वीकार कर लिया है। वह यूरोप के बाकी देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ने को तैयार है। साथ ही इसके नफा नुकसान को भी समझती है। वहीं पहले की पीढ़ी बदलावों को सहजता से स्‍वीकार नहीं कर पाई है। उसे लगता है कि ब्रिटेन अलग रहकर ज्‍यादा सुखी संपन्‍न होगा। बाहर से आने वाले लोग उसके हितों को नुकसान पहुंचा व डेमोग्राफिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं।

ईयू पर इसके असर के बारे में यूरोपीय सेंटर फॉर इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकॉनमी के निदेशक फ्रेडरिक एरिक्‍शन की टिप्‍पणी बेहद सटीक है। उनके शब्‍दों में यूके की विदाई से पूरा ईयू अपने अंदर झांकने को मजबूर, ग्‍लोबलाइजेशन को लेकर रक्षात्‍मक व दुनिया के सहारे आगे बढ़ने को लेकर आत्‍मविश्‍वास में कमी महसूस करेगा। ब्रिटेन की नई पीढ़ी शायद ही यह चाहती रही होगी।

सिर्फ आयु वर्ग ही नहीं परिणामों का अलग-अलग इलाकों के आधार पर विश्‍लेषण करने पर भी अलग ही तस्‍वीर उभरती है। इंग्‍लैंड में रहने वाले 53 प्रतिशत मतदाता यूरोपीय यूनियन से अलग होने के पक्ष में हैं। वहीं इंग्‍लैंड के सबसे बड़े शहर लंदन के 60 प्रतिशत मतदाता ईयू में बने रहना चाहते हैं।

वेल्‍स में रह रहे 53 प्रतिशत मतदाताओं ने भी अलग होने के पक्ष में मतदान किया है। बावजूद इसके वेल्‍स के सबसे बड़े शहर कार्डिफ के 60 प्रतिशत मतदाता यूनियन में रहना चाहते हैं। स्‍कॉटलैंड व नॉर्दर्न आयरलैंड की राय भी जनमत संग्रह के अंतिम परिणाम से अलग है। स्‍कॉटलैंड में 62 प्रतिशत लोग यूनियन में बने रहने के पक्षधर हैं।

वहीं नार्दर्न आयरलैंड में 56 प्रतिशत लोग ऐसा ही चाहते हैं। लंदन व कार्डिफ जैसे शहरों का परिणाम बताता है कि वह दुनिया भर से टैलेंट व निवेश आकर्षित करने की अपनी क्षमता को खोना नहीं चाहते हैं। ब्रिटेन की साइंटिफिक कम्‍यूनिटी भी इनोवेशन के नजरिये से यथास्‍थिति चाहती थी।

अगर ब्रिटेन में जनमत संग्रह के परिणामों को हम दक्षिण एशिया खासकर भारत, पाकिस्‍तान व बांग्‍लादेश के संदर्भ में देखेंगे तो कई सारे कयास लगाए जा सकते हैं। भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 या उससे कम उम्र की है। पाकिस्‍तान व बांग्‍लादेश में भी आबादी का बड़ा हिस्‍सा युवा है।

जो अलग नजरिए चीजें को देख व समझ रही है। जो नई संभावनाओं का दरवाजा भी खोल सकती है। वहीं दिशा न मिलने पर मुसीबत का सबब भी बन सकती है। नई पीढ़ी परंपरागत तरीके से चीजों को देखने की बजाय उन्‍हें देखने का अपना नजरिया विकसित कर रही है। यह परंपरावादियों के डर का भी कारण है। उन्‍हें पुरानी व्‍यवस्‍था के छिन्‍न भिन्‍न होने का खतरा नजर आता है।

ब्रिटेन भले ही यूरोपीय यूनियन से अलग हो रहा है लेकिन उसके युवा अलग संकेत दे रहे हैं। ऐसे ही संकेत दुनिया भर में देखे जा सकते हैं। फिलहाल तो ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से यह कहकर अलग हो सकता है कि ओके टाटा फिर मिलेंगे।

आई नेक्‍स्‍ट में दिनांक 26 जून, 2016 को प्रकाशित

http://inextepaper.jagran.com/852994/INext-Kanpur/26-06-16#page/10/1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलवामा टेरर अटैक: आतंकवाद के ख‍िलाफ साथ का सच!

राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की यह लाइनें 'क्षमा शोभती उस भुजंग को, जिसके पास गरल हो, उसको क्या जो दंतहीन, विषरहित, विनीत, सरल हो।'  आज की जियो पॉलिटिक्‍स पर फि‍ट बैठती हैं। पुलवामा टेरर अटैक के बाद दुनिया भर के नेताओं ने संवेदना जताई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है। बहरहाल जब सच के आइने में देखते हैं तो तस्‍वीर उलट नजर आती है। इधर अफगानिस्‍तान से बाहर निकलने को बेचैन अमरीका तालिबान से बात कर रहा है। जो पाकिस्‍तान अफगान समस्‍या की जड़ में है वही इसका ताना-बाना बुन रहा है। इस बातचीत में अफगानिस्‍तान की चुनी हुई सरकार की कोई भूमिका नहीं है। सौदेबाजी जिसे अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर नेगोशियेशन कहकर पुकारा जाता है कतर की राजधानी दोहा में हो रही है। यहां सऊदी अरब की भूमिका पर भी गौर करना जरूरी है जिसकी कतर के साथ इस समय ठनी हुई है। कतर में अमरीकी सैनिक अड्डा है वहीं सऊदी अरब मिडिल ईस्‍ट में अमरीका का सबसे करीबी साझीदार है जिसके लिए डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान से न्‍यूक्‍ल‍ियर डील तोड़ने में वक्‍त नहीं लगाया। सऊदी अरब और पाकिस्‍तान में हमेशा से करीब ...

इंसान EQ माप रहा है, मशीनें IQ सुधार रही हैं

इंसानों से न सही मशीनों से हमारा रिश्‍ता गहरा हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब महान वैज्ञानिक अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन की जगह मशीनों के आईक्‍यू (बौद्धिक स्‍तर) पर बात होगी। इंसान इक्‍यू (भावनात्‍मक स्‍तर) माप रहा है, वहीं मशीनें आईक्‍यू सुधार रही हैं। इंसान उन्‍हें इंटेलीजेंट बनाने में लगे हैं। ओरिजिनल की तलाश छोड़ दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर बहस-मुबाहिसा में उलझ चुकी है। इसमें स्‍टीफन हाकिंग से लेकर बिल गेट्स तक शामिल हैं। सिलिकन वैली से लेकर बंगलुरू तक एआई की आहट सिर्फ सुनी नहीं महसूस की जा सकती है। अभी तक दो चीजें हम इंसानों को मशीनों से अलग करती आई हैं। सीखने व समस्‍याओं को सुलझाने की काबिलियत। अगर मशीनें इस काबिल बन गईं तो दुनिया कहीं इधर से उधर तो नहीं हो जाएगी? फिलहाल ऐसा होता तो नहीं लगता। बहरहाल ऐसे ढेरों सवाल हैं जिनका जवाब एआई के उभार के साथ खोजना लाजिमी हो जाएगा। कोई नौकरियों पर मंडराता खतरा देख रहा है। तो किसी को सामाजिक ताने-बाने के तहस-नहस हो जाने का डर है। हालांकि ऐसे भी लोग हैं जिन्‍हें एआई में तमाम मुश्‍किलों का हल नजर आ रहा है। बीमारियों से लेकर गरीबी तक जि...

कभी कोई अयोध्‍या की भी सुनेगा

अयोध्‍या पर बोलने वाले बहुत हैं लेकिन उससे पूछने वाले कम हैं। वह लोगों की भीड़ को आते-जाते देखती रहती है, जब आवाजें शोर बन जाती हैं तब भी। जब वह सुर्खियों में नहीं होती, उसकी गलियों में खामोशी होती है। कभी-कभार उनकी खामोशी भी सुर्खियां बन जाती है। सन्‍नाटा जिसे देखकर लगेगा कि जैसे वनवास के बाद राम के लौटने का इंतजार है। सुबह सवेरे सरयू के जल में डुबकी लगाकर सिर बाहर निकालता श्रद्धालु या हनुमान गढ़ी पर हाथ से प्रसाद छीनकर भागता बंदर उसकी एक नहीं अनेक छवियां हैं। हमारी पीढ़ी का बड़ा हिस्‍सा टेलीविजन स्‍क्रीन पर सिर्फ एक ही देखता आया है। छवि जिसमें वह बंधा हुआ महसूस करने लगी है, जिसे तोड़कर बाहर आने का उसे रास्‍ता नहीं मिल रहा है। अयोध्‍या राम की है लेकिन राम सिर्फ अयोध्‍या के नहीं हो सकते। यही सोचकर शायद वह आने देती है हुजूम के हुजूम, जिनके आने से सन्‍नाटा टूटता रहता है। लोगों की भीड़ देख वह कभी उत्‍साह से भरती रही है, अब आशंका से भर जाती है। उसके अंदर सवाल जन्‍म लेने लगते हैं। हर बार उसके अंदर उम्‍मीद भी जगती है कि शायद कोई उसके सवालों का जवाब देता जाएगा और यह सिलसिला थम जाएगा। ऐस...