सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रिश्तों की यह कैसी केमिस्ट्री!

पहली नजर में देखें तो शीना बोरा हत्याकांड हमारे समाज में रिश्तों  के बिखरते ताने-बाने की कहानी सरीखा नजर आता है. हर रोज मामले की परतें खुलने के साथ गुत्थी जो सुलझने की बजाय उलझती जाती है. यह रिश्तों की नई केमिस्ट्री है, जिसमें से भरोसा नामक तत्व गायब हो चुका है. अपनी बेटी को बहन बताती आई परी बोरा उर्फ इंद्राणी मुखर्जी पर उसी की जान लेने का आरोप है. शीना की मौत के लिए कौन-कौन जिम्मेरदार है यह तो मुंबई पुलिस पता लगा ही लेगी. बहरहाल रिश्तों के कत्ल के पीछे के असल कारणों का पता लग पाएगा यह कहना जरा मुश्किल है.

कभी मुश्किल हालात में संबल बनने वाले रिश्ते परेशानी का सबब बनेंगे यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उनकी नींव इतनी कमजोर कैसे हो गई. वह तो कठिन समय में इमोशनल बैलेंस बनाए रखने में मददगार हुआ करते थे. संतुलन की जगह इमोशनल डिसकनेक्टं ने कैसे ले ली, खाली जगह जिसे भरने के लिए उपाय सोचते जिंदगी बीत जाती है. उलझे हुए रिश्तों  की यह न तो पहली कहानी है और न आखिरी. नैना साहनी, आरुषि से लेकर नीरज ग्रोवर हत्यानकांड तक हम कई बार इस उलझन के अलग-अलग रूप देख चुके हैं.

परी बोरा की कहानी में पैसे, ग्लैमर और कामयाबी से इतर भी बहुत कुछ है. गुवाहाटी से मुंबई के बीच की अपनी उड़ान में उसने एक के बाद एक नए रिश्ते बनाए लेकिन हर रिश्ते की नींव पहले से कमजोर थी. यहां रिश्तों में सच की जगह झूठ ने ले रखी थी. कहते हैं एक झूठ को छिपाने के लिए कई झूठ बोलने पड़ते हैं. उसके साथ भी यही हुआ. उसने उड़ान तो भरी लेकिन उसके नियमों का पालन नहीं किया.

यह भी साफ है कि पहले हम अपने रिश्तों  को खुद ही जटिल बनाते चले जाते और फिर उन्हीं में फंसकर रह जाते हैं. इंसानी जिंदगी से गायब होती सहजता उन्हें औ जटिल बना रही है. अब शायद हमें परमानेंट नहीं टेंप्रेरेरी रिश्तों  की तलाश है. जिनमें एक दूसरे के प्रति पारदर्शी होने की जरा भी जरूरत नहीं है. एक्ट्रा   मैरिटल रिलेशनशिप को बढ़ावा देने वाली वेबसाइट एश्ले मैडिसन पर छपरा से लेकर दिल्ली तक के लगभग 1.50 लाख भारतीयों के एकाउंट इसी बात की तस्दीक करते हैं. जिन शहरों के लोगों ने वेबसाइट पर एकाउंट बना रखे हैं उनमें बनारस, इलाहाबाद, पटना, लखनऊ और मुजफ्फरनगर भी हैं.

लोग अनुराग कश्यप की फिल्म ‘अगली’ के किरदारों की तरह होते जा रहे हैं. जो किडनैप हुई बच्ची के रिश्तेदार तो हैं लेकिन रिश्तेा को लेकर ईमादार नहीं हैं. जिसकी परिणिति बच्ची की मौत में होती है. रिश्तों  में खाली जगह छोड़ते जाना और फिर उसे फेसबुक और व्हाट्सएप से भरने की नाकाम कोशिश आम हो चुकी है. साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता गुंटर ग्रास की कही पंक्ति याद आती है, ‘फेसबुक वही जगह है ना, जहां लोगों के 500 दोस्त होने के बावजूद कोई दोस्त नहीं होता’.

अगर प्रेम की सीमित हो चुकी परिभाषा के दायरे से बाहर निकलकर सोचेंगे तो ‘रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय’ का मतलब रिश्तों के संदर्भ में अपने आप समझ आ जाएगा.

रिश्तों की इस उहापोह के बीच कई बार यह समझ पाना मुश्किचल होता है कि बिना किसी रिश्ते के जब कोई किसी की मदद को आगे आता है तो उसे क्या नाम देंगे. स्वंतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले मेरठ में लांस नायक वेदमित्र चौधरी की हत्या एक लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कर दी गई थी. वह लड़की उनकी रिश्तेदार नहीं थी.

बहरहाल रिश्तों की अहमियत को हम कभी दरकिनार नहीं कर पाएंगे लेकिन शीना हत्याकांड समाज में रिश्तों की तस्वीर का आइना जरूर दिखाता है. तस्वीर आधी अधूरी है या पूरी यह इत्मिनान के साथ नहीं कहा जा सकता.

आईनेक्‍स्‍ट में दिनांक 29 अगस्‍त को प्रकाशित
http://inextepaper.jagran.com/575255/INext-Kanpur/29-08-15#page/17/1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलवामा टेरर अटैक: आतंकवाद के ख‍िलाफ साथ का सच!

राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की यह लाइनें 'क्षमा शोभती उस भुजंग को, जिसके पास गरल हो, उसको क्या जो दंतहीन, विषरहित, विनीत, सरल हो।'  आज की जियो पॉलिटिक्‍स पर फि‍ट बैठती हैं। पुलवामा टेरर अटैक के बाद दुनिया भर के नेताओं ने संवेदना जताई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है। बहरहाल जब सच के आइने में देखते हैं तो तस्‍वीर उलट नजर आती है। इधर अफगानिस्‍तान से बाहर निकलने को बेचैन अमरीका तालिबान से बात कर रहा है। जो पाकिस्‍तान अफगान समस्‍या की जड़ में है वही इसका ताना-बाना बुन रहा है। इस बातचीत में अफगानिस्‍तान की चुनी हुई सरकार की कोई भूमिका नहीं है। सौदेबाजी जिसे अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर नेगोशियेशन कहकर पुकारा जाता है कतर की राजधानी दोहा में हो रही है। यहां सऊदी अरब की भूमिका पर भी गौर करना जरूरी है जिसकी कतर के साथ इस समय ठनी हुई है। कतर में अमरीकी सैनिक अड्डा है वहीं सऊदी अरब मिडिल ईस्‍ट में अमरीका का सबसे करीबी साझीदार है जिसके लिए डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान से न्‍यूक्‍ल‍ियर डील तोड़ने में वक्‍त नहीं लगाया। सऊदी अरब और पाकिस्‍तान में हमेशा से करीब ...

इंसान EQ माप रहा है, मशीनें IQ सुधार रही हैं

इंसानों से न सही मशीनों से हमारा रिश्‍ता गहरा हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब महान वैज्ञानिक अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन की जगह मशीनों के आईक्‍यू (बौद्धिक स्‍तर) पर बात होगी। इंसान इक्‍यू (भावनात्‍मक स्‍तर) माप रहा है, वहीं मशीनें आईक्‍यू सुधार रही हैं। इंसान उन्‍हें इंटेलीजेंट बनाने में लगे हैं। ओरिजिनल की तलाश छोड़ दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर बहस-मुबाहिसा में उलझ चुकी है। इसमें स्‍टीफन हाकिंग से लेकर बिल गेट्स तक शामिल हैं। सिलिकन वैली से लेकर बंगलुरू तक एआई की आहट सिर्फ सुनी नहीं महसूस की जा सकती है। अभी तक दो चीजें हम इंसानों को मशीनों से अलग करती आई हैं। सीखने व समस्‍याओं को सुलझाने की काबिलियत। अगर मशीनें इस काबिल बन गईं तो दुनिया कहीं इधर से उधर तो नहीं हो जाएगी? फिलहाल ऐसा होता तो नहीं लगता। बहरहाल ऐसे ढेरों सवाल हैं जिनका जवाब एआई के उभार के साथ खोजना लाजिमी हो जाएगा। कोई नौकरियों पर मंडराता खतरा देख रहा है। तो किसी को सामाजिक ताने-बाने के तहस-नहस हो जाने का डर है। हालांकि ऐसे भी लोग हैं जिन्‍हें एआई में तमाम मुश्‍किलों का हल नजर आ रहा है। बीमारियों से लेकर गरीबी तक जि...

कभी कोई अयोध्‍या की भी सुनेगा

अयोध्‍या पर बोलने वाले बहुत हैं लेकिन उससे पूछने वाले कम हैं। वह लोगों की भीड़ को आते-जाते देखती रहती है, जब आवाजें शोर बन जाती हैं तब भी। जब वह सुर्खियों में नहीं होती, उसकी गलियों में खामोशी होती है। कभी-कभार उनकी खामोशी भी सुर्खियां बन जाती है। सन्‍नाटा जिसे देखकर लगेगा कि जैसे वनवास के बाद राम के लौटने का इंतजार है। सुबह सवेरे सरयू के जल में डुबकी लगाकर सिर बाहर निकालता श्रद्धालु या हनुमान गढ़ी पर हाथ से प्रसाद छीनकर भागता बंदर उसकी एक नहीं अनेक छवियां हैं। हमारी पीढ़ी का बड़ा हिस्‍सा टेलीविजन स्‍क्रीन पर सिर्फ एक ही देखता आया है। छवि जिसमें वह बंधा हुआ महसूस करने लगी है, जिसे तोड़कर बाहर आने का उसे रास्‍ता नहीं मिल रहा है। अयोध्‍या राम की है लेकिन राम सिर्फ अयोध्‍या के नहीं हो सकते। यही सोचकर शायद वह आने देती है हुजूम के हुजूम, जिनके आने से सन्‍नाटा टूटता रहता है। लोगों की भीड़ देख वह कभी उत्‍साह से भरती रही है, अब आशंका से भर जाती है। उसके अंदर सवाल जन्‍म लेने लगते हैं। हर बार उसके अंदर उम्‍मीद भी जगती है कि शायद कोई उसके सवालों का जवाब देता जाएगा और यह सिलसिला थम जाएगा। ऐस...